Surprise Me!

Corona Patients के Treatment में इस चीज के Use में लगी रोक, जानें क्यों | Boldsky

2021-06-07 81 Dailymotion

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को दी जाने वाली कई दवाओं को लेकर जारी गाइडलाइन में बदलाव किया है. यब बदलाव उस वक्त हुआ है, जब भारत में कोरोना की दूसरी लहर ढलान पर है और अब हर रोज करीब 1 लाख नए मामले आ रहे हैं. 27 मई को जारी किए गए संशोधित दिशानिर्देशों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, जिंक, मल्टीविटामिन आदि सहित सभी दवाओं को हटा दिया गया है, जो कि बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को दिए जा रहे थे. अब बुखार के लिए केवल एंटीपीयरेटिक और ठंड के लक्षणों के लिए एंटीट्यूसिव को दिया जाएगा. इसके साथ ही गैर-जरूरी सीटी स्कैन को भी कम करने के लिए कहा गया है. मास्क, बार-बार हाथ को धूलने और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए डीजीएचएस ने कोरोना मरीजों को स्वस्थ संतुलित आहार का सेवन करने की अपील की है. इसके साथ ही मरीजों से वीडियो-कॉल आदि के माध्यम से जुड़े रहने और सकारात्मक बातचीत करने के लिए भी कहा गया.<br /><br />#CoronaPatientTreatment

Buy Now on CodeCanyon